नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह चक्रवाती तूफान से प्रभावित ओडिशा को आगे बढ़कर मदद मुहैया कराए। कथित तौर पर ओडिशा में तूफान के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
माकपा ने एक बयान में कहा, एक सबसे तीव्र तूफान फानी ने ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। हजारों कच्चे घर नष्ट हो गए और कथित रूप से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बयान में कहा गया है, विद्युत आपूर्ति, संचार और अवसंरचना को भारी नुकसान पहुंचा है।
माकपा ने कहा है, केंद्र सरकार को इस गंभीर स्थिति से निपटने में आगे बढ़कर राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए। राहत अभियान को बढ़ाने की जरूरत है और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जरूरतें सुनिश्चित कराने तथा पुनर्वास की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू कराने जरूरत है।