जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर लगातार चौथे दिन सोमवार को भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच भारी गोलाबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि कृष्णा घाटी सेक्टर में दोपहर बाद लगभग 2.45 बजे पाकिस्तानी सेना ने अकारण मोर्टार गोले बरसाना और छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की।
उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने प्रभावकारी जवाबी कार्रवाई की। इससे पहले, रविवार को पुंछ जिले के मेंढर इलाके में पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में एक सैन्य अधिकारी और दो सैनिक जख्मी हो गए थे।