भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात से राज्य में हुई तबाही के मद्देनजर सोमवार को केंद्र से 17,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यहां चक्रवात फानी पर आयोजित एक समीक्षा बैठक में पटनायक ने आपदा से प्रभावित बिजली की संरचनाओं को बहाल करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मांग की।
उन्होंने पांच लाख कच्चे घरों को पक्का घरों में बदलने के लिए व आपदा दूरसंचार नेटवर्क के लिए 7,000 करोड़ रुपये की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने लोगों के जीवन बचाने का वैश्विक मानक स्थापित किया है और अब हमें तटवर्ती ओडिशा को आपदा का मुकाबला करने में सक्षम बनाने के लिए वैश्विक मानक स्थापित करने के लिए काम शुरू करना चाहिए।
इससे पहले ओडिशा 2013 में चक्रवात फिलीन, 2014 में हुदहुद, 2015 में सूखे से व 2018 में चक्रवात तितली से प्रभावित रहा है।
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान को लेकर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। चक्रवात फानी ने तीन मई को तटवर्ती जिलों में कहर बरपाया था।
केंद्र ने तूफान के बाद राज्य के लिए 381 करोड़ की सहायता राशि जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा को एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मुहैया कराने की घोषणा की।