नई दिल्ली : 15वें वित्त आयोग की बुधवार से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अधिशेष पूंजी केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने समेत कई अन्य मसलों पर चर्चा होगी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रही इस बैठक में वित्त आयुक्त एन. के. सिंह, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और बैंकों व वित्तीय संस्थानाओं के प्रतिनिधियों से विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में आरबीआई की अधिशेष पूंजी केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने के संबंध में पूर्व आरबीआई गवर्नर बिमल जलान की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा, बैंकों के पुनर्पूजीकरण और सकरार की उधारी लागत पर इसके प्रभाव पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।