झारग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बंगाल में जनजाति समुदायों के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमले किए।
मोदी यहां जनजाति बहुल इलाका झारग्राम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2018 में ग्रामीण निकायों के चुनाव में अपनी पकड़ बनाई थी।
जंगलमहल इलाके में भगवा दल के आदिवासी वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में मोदी ने वन धन योजना और राष्ट्रीय बांस मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यहां 12 मई को मतदान होगा।
जंगलमहल इलाके में पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम और बांकुरा व वीरभूमि जिले के कुछ क्षेत्र आते हैं।
मोदी ने कहा, पूर्व में किसी भी गैर-भाजपा सरकार ने आपके बारे में नहीं सोचा। दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने ही पहली बार जनजातियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक नया मंत्रालय बनाया। उनसे प्रेरणा लेकर वर्तमान सरकार ने जनजाति कल्याण के बजट में 30 फीसदी की वृद्धि की। साथ ही, अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं जिनसे आपको कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।
उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 2022 तक प्रत्येक जनजाति परिवार का पक्का मकान हो और उसके पास एलपीजी कनेक्शन हो। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जनजाति भाई-बहनों को पौष्टिक भोजन और टीकाकरण की सुविधा मिले। विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जनजाति समुदायों के अधिकारों पर हमला नहीं होगा।
प्रदेश चुनाव अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा को जलमहल जिले में 20 फीसदी वोट मिले थे।
पंचायत चुनाव 2018 में भगवा दल के वोट में वृद्धि हुई और झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को शिकस्त देकर भाजपा ने करीब 30-40 फीसदी सीटों पर कब्जा कर लिया।
मोदी ने कहा, झारग्राम और मिदनापुर के लोगों ने पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को रोका। उसके बाद से हमारे अनेक कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए हैं। इस बार चुपचाप कमल के निशान पर वोट करें। हमारी पार्टी और बंगाल के लोग आपके साथ हैं।
एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिले में एक सभा के दौरान दावा किया था कि मोदी सरकार ने इलाके में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं किया है।
मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर केंद्र के पैसों का दुरुपयोग करने और जनजातियों को खराब अनाज प्रदान करने का आरोप लगाया।
बनर्जी को गरीब विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बंगाल में लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा योजना से लोगों को वंचित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार जानबूझकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची नहीं दे रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये सीधे हस्तांतरित किए जाने का प्रावधान किया गया है।