मुंबई : मुंबई हवाईअड्डे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक विमान रनवे की सीमा से आगे निकल गया, जिसकी वजह से कुछ समय तक परिचालन बंद रहा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना रात 11.39 बजे के आसपास उस समय हुई, जब वायुसेना का विमान, एंटोनोव एएन-32 छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरू के पास येलंगा वायुसेना अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, विमान को तकनीकी समस्या के मद्देनजर उड़ान रोकनी पड़ी और यह रनवे की सीमा से आगे निकल गया। यह हवाईअड्डे की चारदीवारी से बस कुछ मीटर की दूरी पर जाकर रुका।
एक अधिकारी ने कहा, विमान और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एक रिकवरी टीम मुंबई पहुंच गई है और विमान को जल्द ही क्लीयर कर दिया जाएगा। विमान को रनवे से हटाने का प्रयास जारी है। हालांकि, दूसरे रनवे से उड़ान परिचालन जारी है।
हालांकि, एक दर्जन से अधिक उड़ानों में देरी हुई, क्योंकि रनवे 0927 से 14/32 छोटे रनवे पर परिचालन शिफ्ट किए जाने से कई यात्रियों ने नाराजगी जताई।