नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो मंहगाई कम करने के लिए प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे लाया जाएगा।
राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, हम जानते हैं कि आम आदमी कीमतें बढ़ने से परेशान है। उन्हें राहत देने के लिए, कांग्रेस पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएगी जिससे बढ़ती मंहगाई को रोकने में मदद मिलेगी।