मुंबई : अभिनेता ईशान खट्टर ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक फोटो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दीपिका को प्रसिद्ध स्टार वार्स फ्रेंचाइजी के फिक्शनल किरदार के आधार पर चिउबाक्का कह दिया।
दीपिका ने सोमवार को न्यूयार्क के मेटगाला 2019 में शिरकत की थी। जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर में वह ड्रेसिग मिरर के सामने बैठी हैं।
ईशान ने दीपिका की इस मिरर सेल्फी की तुलना चिउबाक्का से की है। उन्होंने लिखा, चिउबाक्का क्या ये तुम हो? वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली है।