सैन फ्रांसिस्को : एंड्रोएड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का उपयोग करने वाली डिवाइसेज की संख्या अब दुनियाभर में दो अरब से बढ़कर 2.5 अरब हो गई है। गूगल ने पिछला आंकड़ा दो साल पहले जारी किया था। एंड्रोएड के वरिष्ठ निदेशक स्टेफनी कटबर्टसन ने आई/ओ सम्मेलन में यह घोषणा की। कंपनी ने यह मुकाम अपनी शुरुआत के दस साल बाद पाया है।
जीएसएमएरीना ने बुधवार रात रिपोर्ट पेश कर कहा, हालांकि, यह आंकड़े गूगल प्ले स्टोर के आंकड़ों पर आधारित होते हैं और इनमें चीन की बिना गूगल प्ले सर्विसेज फीचर से लैस एंड्रोएड डिवाइसेज जैसी गैर गूगल प्ले स्टोर डिवाइसेज शामिल नहीं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, तो वास्तव में, फिलहाल और ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज एंड्रोएड ओएस पर चल रही हैं। यह घोषणा एंड्रोएड क्यू बीटा 3 ओएस के लांच के अवसर पर हुई। यह फिलहाल 21 डिवाइसेज पर उपलब्ध है। एंड्रोएड सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल ओएस है, हालांकि पिछले कुछ सालों में गूगल ने भी काईओएस में निवेश किया है।