मुंबई :जेट एयरवेज के पूर्ण कालिक निदेशक गौरांग शेट्टी ने कंपनी छोड़ने का फैसला ले लिया है और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
शेट्टी निदेशक मंडल में शामिल होने से पहले कंपनी में विभिन्न पदों पर रह चुके थे।
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, पूर्णकालिक निदेशक गौरांग शेट्टी ने 23 अप्रैल 2019 को कंपनी के निदेश पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
जेट एयरवेज ने पिछले महीने जब से अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया है, तब से कंपनी के सैकड़ों पायलट, इंजीनियर और तकनीशियन कंपनी छोड़कर उसकी प्रतिस्पर्धी एयरलाइन कंपनी ज्वाइन कर रहे हैं।