चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक सितंबर से पटियाला में नए खेल विश्वविद्यालय के संचालन को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी।
उन्होंने साथ ही शिक्षा विभाग को पहली बैच के दाखिले को अंतिम रूप देने का भी आदेश दिया।
विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब खेल विश्वविद्यालय (पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) नाम पर भी अपनी सहमति दी, जिसका मसौदा ज्ञापन कैबिनेट की अगली बैठक में पेश की जाएगी।
अमरिंदर ने साथ ही खेल विभाग को यह भी आदेश दिया कि वह नए भवन के पूरा होने तक संस्था को चलाने के लिए मोहिंद्र कोठी को तुरंत अपने नियंत्रण में ले लें।
भवन के नवीनीकरण के लिए 50 लाख रुपये की राशि मंजूरी दी गई है।
नए विश्वविद्यालय के लिए जो भूमि ली जाएगी, उसका 97 फीसदी हिस्सा मुफ्त होगा जबकि बाकी की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेस के संचालन के लिए रिलायंस और विप्रो जैसे व्यापारिक घरानों को भी शामिल करने की सम्भावना की पुष्टि की। रिलायंस ने हाल ही में मुख्यमंत्री के मुम्बई दौरे के दौरान इस विश्वविद्यालय में योगदान की इच्छा जाहिर की थी।