लंदन : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को अमेरिका की एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कंपनी के सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक बयान में यह घोषणा की।
द गार्जियन के अनुसार, शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि कैमरन पर बोर्ड द्वारा एफिनिटी के लिए दिए गए रणनीतिक मार्गदर्शन पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी।
ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद साल 2016 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैमरन की यह सर्वश्रेष्ठ नियुक्ति है। वह इससे पहले कई गैर-लाभकारी संगठनों में काम कर चुके हैं।
कैमरन ने कहा कि वह उपभोक्ता सेवा और अंतर्व्यक्तिक संचारों के भविष्य को बदलने के लिए काम करने वाले पद पर नियुक्त होकर बहुत खुश हैं।
एफिनिटी की स्थापना अमेरिकी-पाकिस्तानी उद्यमी जिया चिश्ती ने की और यह कंपनी कॉल सेंटरों में एआई के उपयोग में विशेषज्ञ है।
कंपनी की प्रमुख और सीईओ चिश्ती ने कहा कि कैमरन की नियुक्ति पर कंपनी खुश है।