कोलकाता : विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य ने दूध उत्पादन में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
बनर्जी ने ट्वीट किया, आज विश्व दुग्ध दिवस है। दूध बच्चों की अच्छी सेहत और ताकत के लिए बेहद जरूरी है। बंगाल में वार्षिक दूध उत्पादन सात वर्षों में 2017-18 में 20 प्रतिशत बढ़कर 53.83 लाख मीट्रिक टन (एमटी) पहुंच गया है। 2010-11 में यह 44.72 लाख मीट्रिक टन था।
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने 2001 में एक जून को विश्व दुग्ध दिवस के रूप में चुना था।
यह दिवस सततता, आर्थिक विकास, आजीविका और पोषण में डेयरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाने के लिए है।