रांची : झारखंड के दुमका जिला में रविवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खुफिया सूचना के आधार पर, राज्य सुरक्षा कर्मी और अर्धसैनिक बलों ने तालडेंगारा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की।
मुठभेड़ के बाद नक्सली भागने में कामयाब रहे। इस अभियान में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए विमान द्वारा रांची लाया गया।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है।