नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि की 95वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह तमिल लोगों के एक सच्चे नेता थे।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, कलांइगर करुणानिधि के जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर रहा हूं। महान तमिल लोगों के एक सच्चे नेता, जिनकी यादें कभी समाप्त नहीं होंगी।
करुणानिधि का पिछले वर्ष अगस्त में 94 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।