लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता निकोलस केज और उनकी चौथी पत्नी एरिका कोइक का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, पूर्व दंपति का शादी के तीन महीने बाद ही तलाक हो गया, केज ने दावा किया था कि वह शादी के वक्त बहुत नशे में थे और दोनों ने शादी के महज चार दिन बाद ही इसे खत्म करने की अर्जी दाखिल की थी।
टीएमजेड ने बताया कि कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, नेवाडा के क्लार्क काउंटी के जज ने 31 मई को दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी।
केज (55) ने कहा कि यह शादी एक प्रकार से धोखा थी क्योंकि कोइक ने अपने आपराधिक इतिहास और किसी अन्य शख्स के साथ अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया था। 23 मार्च को शादी के कुछ घंटों बाद ही दोनों बेलाजियो होटल के बाहर झगड़ते नजर आए थे।