नई दिल्ली : टोक्यो ओलम्पिक-2020 में तकरीबन डेढ़ साल का समय बचा है और इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यान चंद नेशनल हॉकी स्टेडियम में नई नीली टर्फ लगाने का फैसला किया गया है।
स्टेडियम की हरी टर्फ काफी पुरानी हो चुकी है इसलिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), खेल मंत्रालय और हॉकी इंडिया (एचआई) के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई समिति ने फैसला किया है कि पुरानी टर्फ को बदल दिया जाए और हरी टर्फ लगाई जाए। ओलम्पिक में नीली टर्फ पर हॉकी के मैच खेले जाएंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम में हरी की जगह नीली टर्फ लगाने का फैसला किया गया है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, यह सर्वसम्मित से फैसला लिया गया फैसला है, चूंकि मौजूदा टर्फ पुरानी हो चुकी है और यह बेहतर होगा कि इस तरह की टर्फ लगाई जाए जो आने वाले टूर्नामेंट्स में उपयोग में ली जाएगी ताकि इससे खिलाड़ियों को अनुभव मिले।
अधिकारी ने कहा कि एचआई ने हालांकि विशेष तौर पर इस तरह की मांग नहीं की थी और यह फैसला आम प्रक्रिया के तहत लिया गया है। भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों को ओलम्पिक क्वालीफिकेशन हासिल करने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।