पेरिस : वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
जोकोविक ने गुरुवार को यहां तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल में पाचवीं सीड जर्मन के एक्लजेंडर ज्वेरेव को 7-5, 6-2, 6-2 से पराजित किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतिम-4 में जोकोविक आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से भिड़ेंगे। अगर सर्बियाई खिलाड़ी यह टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो वह दो बार एक साथ चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला इतिहास में केवल दूसरा खिलाड़ी बन जाएंगे।
जोकोविक ने कहा, मैं अपने करियर में जितना लंबा खेलूंगा या जितना आगे जाऊंगा, इतिहास बनाने का विश्वास उतना ही बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि इतिहास बनाने का सबसे अच्छा तरीका ग्रैंड स्लैम जीतना, बड़े टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और जब तक हो सके नंबर-1 पायदन पर बने रहना है।
जाकोविक के अगले प्रतिद्वंद्वी थीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में 10वीं सीड कारेन खाचानोव को 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित करते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई।