नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ्रपरिषद (आईसीसी) द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के दस्तानों से बलिदान बैज हटाने के लिए कहे जाने के अगले दिन कांग्रेस शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थन में उतर आई। पार्टी ने कहा है कि उनके दस्तानों पर मौजूद चिह्न् न तो राजनीतिक हैं और न ही धार्मिक।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने धोनी कीप द ग्लव्स हैशटैग के साथ ट्वीट किया और कहा, एम.एस. धोनी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। इसके अलावा उनके पास विशेष बल की मानद उपाधि है। आईसीसी का नियम कहता है कि किसी भी प्रकार का राजनीतिक, धार्मिक या नस्लभेदी चिह्न् या संकेत प्लेयिंग आउटफिट के साथ जुड़ा नहीं होना चाहिए। चिह्न् इनमें से एक भी नहीं है।
विश्व कप में भारत के पहले मैच के दौरान धोनी ने एकबार फिर सुरक्षाबलों के लिए अपने प्यार को दर्शाया। उनके विकेटकीपिंग दस्तानों में मैच के दौरान 40वें ओवर में एक विपक्षी बल्लेबाज को स्टम्प करने के दौरान भारतीय पारा विशेष बल के रेजीमेंटल चिह्न् को देखा गया था।
धोनी को वर्ष 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी। धोनी ने 2015 में पैरा ब्रिगेड का प्रशिक्षण भी लिया था।