श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने वेरीनाग क्षेत्र के नौगाम गांव में घेराव और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सैन्य बलों को भेजा गया है।