वाशिंगटन : मध्य अमेरिका से आने वाले प्रवासियों के प्रवाह को रोकने को लेकर मेक्सिको और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से आयातों पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कुछ दिनों तक बातचीत के बाद शुक्रवार को अमेरिका और मेक्सिको ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद अमेरिका ने 10 जून को लागू किए जाने वाले आयात शुल्क पर रोक लगा दी।
ट्रंप ने ट्वीट किया, अमेरिका ने मेक्सिको के साथ लिखित समझौता किया है।
उन्होंने कहा कि इसके बदले में मेक्सिको अपने देश से पलायन कर अमेरिका पहुंचने की जुगत में लगे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।
ट्रंप ने 30 मई को ऐलान किया था कि अगर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज दोनों पड़ोसी देशों की सीमा पर प्रवासियों की आमद पर लगाम नहीं लगाते हैं तो मेक्सिको से आयातित सामानों पर पांच प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा, जो धीरे-धीरे हर महीने बढ़कर अक्टूबर तक 25 फीसदी हो जाएगा।