सलेम : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक ई.के. पलनीस्वामी ने शनिवार को इस बात से इनकार किया कि लोकसभा चुनाव में परायज के लिए पार्टी में दो नेतृत्व का होना जिम्मेदार रहा।
उन्होंने पार्टी में गुटबाजी की बातों को भी खारिज कर दिया।
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक का नेतृत्व समन्वयक व उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम तथा पलनीस्वामी करते हैं।
राजधानी चेन्नई से 350 किलोमीटर दूर सलेम जिले के एडप्पादी में पत्रकारों से बातचीत में पलनीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी पर राज करते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सत्तारूढ़ पार्टी के बारे में कुछ खबरें हैं तो ही लोग समाचार पत्र पढ़ते हैं और इसके लिए उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 20 सीटों पर लड़ी अन्नाद्रमुक केवल एक सीट जीत पाई। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की सभी 39 सीटों में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।