नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि योगाभ्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का मंत्र बन गया है।
जावड़ेकर ने एक बयान में कहा, योग के भ्यास और प्रसार से जीवन, जीवनचर्या स्वस्थ होती है और बीमारियों से बचाव होता है।
उन्होंने कहा, योग दुनिया को भारत का एक उपहार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का मंत्र बन गया है। योग को संयुक्त राष्ट्र ने सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया है और अब दुनिया के लगभग 200 देशों में हर साल 21 जून को इसका अभ्यास किया जाता है।
योग को भारत और दूसरे देशों में प्रचारित प्रसारित करने में मीडिया की भूमिका को स्वीकार करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने योग के संदेश को फैलाने में मीडिया के योगदान को देखते हुए 2019 में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान (एवाईडीएमएस) स्थापित किया है।
एवाईडीएमएस प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घरानों को प्रदान किया जाएगा। योग को लोकप्रिय बनाने में मीडिया के योगदान का आकलन छह निर्णायक करेंगे।
तीन श्रेणियों में कुल 33 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार में एक विशेष पदक, पट्टिका और ट्रॉफी व एक प्रशस्ति-पत्र शामिल होगा।
एवाईडीएमएस के कवरेज की अवधि 10 जून से 25 जून होगी।