फरीदाबाद : दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल में आग लगने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दाबुआ कॉलोनी में स्थित स्कूल के कपड़ा गोदाम से आग की शुरुआत हुई, पूरे परिसर में फैल गई।
अधिकारी ने कहा, अग्नि शमन अधिकारी समय पर घटनास्थल पर पहुंच गए और आग को काबू में ले लिया। इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।