नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने कंगारुओं के खिलाफ सबसे कम मैचों में इतने रन बनाए हैं।
लंदन में जारी विश्व कप मुकाबले में आस्ट्रेलिया का सामना कर रहे रोहित ने 37 पारियों में इस टीम के खिलाफ दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स और डेसमंड हेंस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
रोहित ने अब तक कुल 23 शतक लगाए हैं और इनमें से सात आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगे हैं। इस टीम के खिलाफ उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च योग 209 रन रहा है।
इसके अलावा रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 18 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों में 556 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों में 352 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों में 702 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 580 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 मैचों में 766 रन, श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 1562 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैचों में 1219 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ सात मैचों में 242 रन बनाए हैं।
अपने करियर में रोहित अब तक 23 शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 264 रन रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे।
रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 या उससे अधिक रन बनाने वालों में सचिन ने 51, हेंस ने 59 और रिचर्ड्स ने 45 मैचों में यह आंकड़ा छुआ।