कोलकाता : ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता गिरीश कर्नाड के निधन पर बांग्ला फिल्म बिरादरी के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया और उनके योगदान को याद किया।
कर्नाड की मृत्यु बेंगलुरु स्थित उनके आवास में सोमवार सुबह हुई। वह 81 साल के थे।
नेशनल अवॉर्ड विजेता व मयूराक्षी के निर्देशक अतनु घोष ने ट्वीट किया, नाटककार, अभिनेता, दार्शनिक, वाक् पटु और एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व, वह मालगुडी डेज में स्वामी के पिता के रूप में हमेशा मेरे पसंदीदा रहेंगे। एक संस्थान को विदाई। आज के समय में आपको ऐसे शानदार व्यक्तित्व बिरले ही मिलते हैं।
वहीं कहानी में विद्या बालन के साथ नजर आए अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने लिखा, हम आपकी फिल्मों और नाटकों को देखकर बड़े हुए। मुख्यधारा के बीच एक वैकल्पिक, प्रगतिशील आवाज के रूप में आपको हमेशा याद किया जाएगा। आरआईपी गिरीश कर्नाड।
बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत ने अपने सोशल मीडिया पर कर्नाड की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस, गिरीश कर्नाड।