नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कई भाषाओं के विद्वान व अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने अपना एक प्यारा बेटा खो दिया, जिसकी याद हमेशा बनी रहेगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, लेकिन इस सब से ऊपर एक महान इनसान गिरीश कर्नाड के निधन से भारत ने एक प्यारा बेटा खो दिया है, जिनके रचनात्मक कार्यों की वजह से उनकी याद बनी रहेगी, जिसे उन्होंने अपने पीछे छोड़ा है। उनके परिवार व दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
गिरीश कर्नाड (81) का सोमवार को बेंगलुरू में उनके आवास पर निधन हो गया। वह ज्ञानपीठ विजेता, कई भाषाओं के विद्वान, नाटककार, स्क्रीनराइटर, अभिनेता, निर्देशक व भारतीय सांस्कृतिक परिदृश्य के प्रकांड विद्वान थे।