कोल्हापुर : महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता शरद बी. कालास्कर को कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोल्हापुर पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कालास्कर को हिरासत में लिया और उसे कासबा-बावड़ा कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट एस. एस. राउल के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उसे 18 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
25 साल के कालास्कर को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने पिछले साल अगस्त में नालासोपारा, पालघर में हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया था।
अगस्त 2013 में पुणे में तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या करने वाले दो शूटरों में से एक के रूप में वह नामजद है।
जांचकर्ताओं के अनुसार फरवरी 2015 में पानसरे की हत्या से पहले लगभग एक हफ्ते तक कालास्कर कोल्हापुर में ही रहा था और अपने कुछ स्थानीय सहयोगियों के साथ संपर्क में था।