नई दिल्ली : भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 में फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर 0.35 फीसदी थी।
हालांकि सालाना आधार पर देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले साल से मंद रही। पिछले साल अप्रैल में जहां औद्योगिक उत्पादन में 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी वहां इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी रही।