नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिशेष के संबंध में बिमल जालान की अगुवाई में गठित समिति अपनी सिफारिश इस महीने के आखिर में दे सकती है।
समिति के अध्यक्ष बिमल जालान ने बुधवार को कहा कि इस महीने एक बार फिर समिति की बैठक होगी और उम्मीद है कि जून के अंत तक समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बैठक के बाद जालान ने यहां संवाददाताओं को बताया, यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है और इस पर एक और बैठक होगी। उम्मीद है कि हम इस महीने के आखिर में रिपोर्ट सौंपेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने हालांकि बताया कि आरबीआई के अधिशेष से सरकार को हस्तांतरित की जाने वाली राशि को लेकर सिफारिश पर समिति की राय अगल-अलग है, लेकिन सर्वसम्मति प्राप्त करने के लिए मसले पर अभी विमर्श चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, समिति की राय अधिशेष सरकार को हस्तांतरित किए जाने के विरुद्ध है, हालांकि एक राय यह है कि अगर अधिशेष का हस्तांतरण किया जाना है तो यह चरणबद्ध ढंग से होना चाहिए।
आरबीआई के पास वर्तमान में नौ लाख करोड़ रुपये का अधिशेष है और सरकार तीन लाख करोड़ रुपये का हस्तांतरण चाहती है।