श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया। घटना में छह सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो नकाबपोश आतंकवादी एक कार से उतरे और अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी कर रहे थे। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं तीन सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा, मुठभेड़ में एक महिला, एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और पांच सीआरपीएफ कर्मी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल ले जाया गया है।
रपटों के अनुसार, अन्य आतंकवादी संभवत: घटनास्थल से भाग गया है।