नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार ने हाल ही में बतौर निदेशक (पब्लिक पॉलिसी) ओला ज्वाइन किया है।
इससे पहले वह सितंबर 2018 से लेकर मई 2019 तक अमेरिका-भारत रणनीतिक मंच के मुंबई में प्रमुख थे।
सूत्रों ने बताया कि कुमार ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से ग्लोबल पॉलिटिकल इकॉनोमी में मास्टर डिग्री हासिल किया है। वह ओला के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रमुख आनंद शाह के संपर्क में काम करेंगे।
कुमार ऐसे समय में ओला से जुड़े हैं जब सरकार की योजना है कि उबर और ओला समेत टैक्सी समूह अपने बेड़े में 40 फीसदी कारों को 2026 तक बिजली चालित वाहनों में बदलें।
बतौर निदेशक (पब्लिक पॉलिसी) प्रशांत कुमार की नियुक्ति से हितों का टकराव भी पैदा हो सकता है क्योंकि उनके पिता सरकार से संबद्ध हैं और सरकार के शीर्ष थिंक टैंक में शीर्ष पद पर हैं। यह थिंक टैंक देश के बिजली चालित वाहनों के मानकों की योजना बना रहा है।
नीति आयोग ने निश्चित समयावधि के भीतर विभिन्न प्रकार के वाहनों की जगह बिजली चालित वाहन लाने का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव दिया है।