श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में अज्ञात हमलावरों ने एक दुकानदार को गोली मार दी, जिसकी सोमवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
समीद अहमद (25) को रविवार को पुराने शहर क्षेत्र में गोली मार दी गई थी। गोली उनके पेट और पैर में लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वे ख्वाजा बाग क्षेत्र के रहने वाले थे।