चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई भिंड़त में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान विकास बंसल, उनकी पत्नी और बेटी, उनके भाई घनश्याम और उनकी पत्नी एकता के रूप में हुई है जो रविवार रात दुर्घटना का शिकार हुई कार में सफर कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तीन पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।