नई दिल्ली : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि देश में जल संकट के खिलाफ लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति को साथ आना होगा नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।
उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र, चेन्नई बुंदेलखंड सहित देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या राष्ट्रीय चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, जल है तो जीवन है लेकिन जल की बढ़ती कमी हमारे लिए सबसे बड़ा चिंतन है। हम सबको मिलकर इस समस्या का हल जल्दी निकालना होगा। ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए।
उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी लोगों से जल संरक्षण करने के लिए काम करने का आग्रह करने के एक दिन बाद आया है।