क्योटो : जापान के शहर क्योटो के मेयर ने सोमवार को अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां को पत्र भेजकर कहा कि वह अपने नए लैंजरी ब्रांड, जिसका नाम उन्होंने किमोनो रखा है, उस पर एक बार फिर से विचार करें।
क्योटो के महापौर दायसाकु कदोकावा को किमोनो से बेहद लगाव है। यह जापान का एक पारंपरिक परिधान है। दायसाकु अकसर किमोनो में ही नजर आते हैं।
दायसाकु ने किम को लिखा, किमोनो एक पारंपरिक जातीय पोशाक है जो हमार पूर्वजों के अथक प्रयासों और अध्ययनों के साथ हमारी समृद्ध प्रकृति और इतिहास में बसा हुआ है और यह एक संस्कृति है जिसे पोषित किया गया है और देखरेख के साथ इसे अगली पीढ़ी को दिया गया है।
शहर के पारंपरिक उद्योग अनुभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि किम को यह संदेश अंग्रेजी में पोस्ट और ईमेल के माध्यम से भेजा गया है और इसके साथ ही साथ मेयर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इसे पोस्ट किया गया है। हालांकि किम का अभी पर कोई जवाब नहीं आया है।
किम ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर अपने आने वाले किमोनो सॉल्यूशनवियर के बारे में विवरण जारी किया था।
हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए किम को बेहद खरी-खोटी भी सुनाई थी।