नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि वह व कांग्रेस के अन्य मुख्यमंत्री चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बने रहें।
मुख्यमंत्रियों व राहुल गांधी के बीच बैठक शुरू होने से पहले संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में बघेल ने कहा, हम चाहते हैं कि राहुल जी अध्यक्ष बने रहें। उन्हें नेतृत्व को आगे जारी रखना चाहिए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार से पहले इसी तरह की टिप्पणी की थी। लेकिन राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनावों में हार को देखते हुए वह अध्यक्ष पद छोड़ने पर अडिग हैं।
बैठक में पंजाब से अमरिंदर सिंह, मध्य प्रदेश से कमलनाथ व पुडुचेरी से वी.नारायणसामी भी भाग ले रहे हैं।