पणजी : गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने सोमवार को भाजपा के दो विधायकों की अयोग्यता संबंधी अर्जी पर जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया। यह अयोग्यता संबंधी अर्जी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के एक विधायक ने दायर की है।
पाटनेकर ने राज्य विधानसभा परिसर में मीडिया से कहा, मैंने एमजीपी विधायक सुदिन धावलीकर द्वारा दायर अर्जी पर जवाब देने के लिए दो विधायकों को एक हफ्ते का समय दिया है। धावलीकर ने कहा कि भाजपा विधायक मनोहर अजगांवकर व दीपक पुष्कर को सत्र के दौरान वोट डालने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ अर्जी लंबित है।
मूल याचिका 3 मई को दायर की गई, जिसमें अजगांवकर व पुष्कर को अयोग्य करार देने की मांग की गई।
27 मार्च को दो एमजीपी विधायक, मनोहर अजगांवकर और दीपक पुष्कर पार्टी से अलग हो गए और एक अलग विधायी इकाई का गठन किया और उस इकाई का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया। अजगांवकर इस समय उपमुख्यमंत्री हैं।
इस प्रत्युत्तर अर्जी को पूर्व लोक निर्माण मंत्री धावलीकर ने दायर किया है। इसके साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में वोटिंग व कार्यवाही में भाग लेने पर रोक लगाने की मांग की है। विधानसभा का सत्र 15 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।