नई दिल्ली : राज्य लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) ने सोमवार को बताया कि भीषण गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग पिछले रिकॉर्ड को पार कर 7,241 मेगावाट तक पहुंच गई।
पिछले साल बिजली की मांग 7,016 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जो अब तक सबसे अधिक रही थी। अब यह रिकार्ड टूट गया है।
राज्य लोड डिस्पैच सेंटर के एक अधिकारी ने कहा, पिछले साल कि मांग को पार करते हुए 1 जुलाई को अपरान्ह 3.29 बजे ऑल टाइम पीक पावर डिमांड 7,241 मेगावाट पर पहुंच गई। पिछले साल 9 जुलाई, 2018 को यह मांग 7,016 मेगावाट की थी।
सोमवार से पहले, 2 जून को सबसे अधिक बिजली की मांग 6,560 मेगावाट रही थी। यह 6 जून 2017 की मांग से अधिक थी। 6 जून 2017 को यह मांग 6,526 मेगावाट थी।