चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से ग्रस्त प्रसिद्ध उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को व्यक्तिगत रूप से मोगा जिला में धुदिके गांव जाकर कंवल के परिवार को धनराशि देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने जिला प्रशासन को भी कंवल का सर्वश्रेष्ठ इलाज और स्वास्थ्य निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
कई उपन्यासों समेत लगभग 100 किताबें लिख चुके कंवल 27 जून को 100 वर्ष के हो गए।
–