बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव में देवर के थप्पड़ मारने से नाराज एक महिला ने मंगलवार को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया।
नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बुधवार को बताया, कबौली गांव में मंगलवार को जगमोहन की पत्नी रीता (25) को उसके देवर ने मामूली विवाद मे दो-तीन थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज होकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। परिजन गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया, पोस्टमॉर्टम कराने के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा-306 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।
–आईएएनएस