मुंबई : कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले पांच साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। यहां बारिश के बीच संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं गरीबों और किसानों के साथ हूं।
भविष्य में आक्रमक रुख का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं अपनी पिछले पांच साल में की गई लड़ाई से 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ूंगा। अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जो कहना चाहते थे उन्होंने कल (बुधवार) जारी किए अपने पत्र में लिख दिया है।
राहुल यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले की सुनवाई में पेश होने अए थे। सुनवाई में केरल के वायनाड से सांसद राहुल को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को निश्चित की है।