नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला आम बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की अर्थव्यवस्था 3,000 अरब डॉलर की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कई संरचनात्मक बदलाव करने की जरूरत है।
गुरुवार को पेश हुए वित्त वर्ष 2018-19 के आर्थिक सर्वेक्षण में भी देश को सत्र 2014-25 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उसमें कहा गया कि इस लक्ष्य को पाने के लिए भारत को प्रतिवर्ष आठ प्रतिशत की दर से विकास करना होगा।