बेंगलुरू: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन के आठ विधायक शनिवार को राज्य विधानसभा के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हैं। इस घटना को लेकर चर्चा है कि वे इस्तीफा दे सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आठ विधायकों में से पांच कांग्रेस के और तीन जद (एस) के हैं। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के.आर रमेश कुमार कार्यालय में नहीं थे और विधायक उनका इंतजार कर रहे थे।
225 सदस्यीय विधानसभा में, कांग्रेस-जद(एस) के नेतृत्व वाले गठबंधन में 117 सदस्य हैं, जो आवश्यक बहुमत संख्या 114 से महज तीन अधिक है। विपक्षी भाजपा के पास 105 विधायक हैं।
अगर सत्तारूढ़ गठबंधन के आठ विधायक इस्तीफा दे देते हैं तो सरकार अल्पमत में आ जाएगी।