हेरात : अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तालिबान प्रमुख मुल्ला घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान नौ सुरक्षाकर्मियों ने भी अपनी जान गवां दी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस प्रमुख अमीनुल्लाह ओमारखील का हवाला देते हुए बताया कि मुल्ला घोसुदिंग के नेतृत्व में तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार तड़के काराख जिले के मलूमा इलाके में सुरक्षा चौकियों पर हमला किया, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो कई घंटों तक चली।
इस दौरान नौ सुरक्षाकर्मी और कुख्यात तालिबान कमांडर घोसुदिंग समेत 10 आतंकवादी मारे गए। ओमारखील ने कहा कि इस मुठभेड़ में 15 आतंकवादी और छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। हेरात पुलिस प्रमुख ने कहा कि सरकारी सेना प्रांत में अन्य जगहों पर आतंकवादियों को निशाना बनाना जारी रखेगी।