इटावा : उत्तर प्रदेश की इटावा जेल से दो कैदी रविवार तड़के फरार हो गए। लेकिन उनमें से एक ट्रेन के नीचे आ गया। अधिकारियों ने कहा कि हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा काट रहा रामानंद जब ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तब वह उसके नीचे आ गया।
दूसरे कैदी चंद्र प्रकाश का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। दोनों कैदी जेल की लोहे की सलाखों को काट कर चादर की मदद से भागने में कामयाब रहे। कानपुर जेल के उपमहानिरीक्षक, बी.पी. त्रिपाठी घटना की जांच के लिए इटावा पहुंचे हैं।