रोहतक (हरियाणा) :दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के मुक्केबाजों ने यहां राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी (एनबीए) में जारी पहली सब जूनियर ब्यॉज मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनिशप में अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा है। इन तीनों टीमों के छह-छह खिलाड़ी रविवार को फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
दिल्ली के करण वत्स का अजेय क्रम बरकरार है। 2018 में स्कूल नेशनल्स में रजत पदक जीतने वाले करण 40 किग्रा वर्ग में सोना जीतने से एक कदम दूर हैं। करण ने सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के वसीम खान को 4-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
फाइनल में करण का सामना सर्विसेज के नीरू से होगा, जिन्होंने महाराष्ट्र के वेदांत बेंगले को 5-0 से हराया।
इसी तरह रुद्र (35 किग्रा) और दीपांशू (43 किग्रा) ने दिल्ली को एक से अधिक बार पोडियम फिनिश दिलाने की तैयारी कर ली है। रुद्र ने जहां सेमीफाइनल में राजस्थान के देव कटारिया को 3-2 स हराया वहीं दीपांशू ने बिहार के राहुल कुमार को आसानी से 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में रुद्र का सामना सर्विसेज के हर्ष से होगा, जिन्होंने उत्तराखंड के विश्वास मेहरा को 5-0 से हराते हुए सोने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दीपांशू को गोवा के रुपेश बिंड से भिड़ना होगा। बिंड के साथ दीपांशू की कड़ी टक्कर होगी क्योंकि गोवा के इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में सर्विसेज के राजन को 3-2 से हराया।
चंडीगढ़ के आर्यन ने महाराष्ट्र के गोपाल काट्टा को हराकर फाइनल में कदम रखा। आर्यन ने यह मैच 5-0 से जीता। फाइनल में उनका सामना सर्विसेज के निखिल कुमार से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में मिजोरम के एल.एच. पेइनेइसा को 3-2 से हराया। अब वह सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन आर्यन को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
निखिल (46 किग्रा) और लोवी (49 किग्रा) ने पंजाब के लिए दोहरी खुशी लाने की तैयारी कर ली है। निखिल ने जहां सेमीफाइनल में अरुणाचल के तादार तादांग के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल करते हुए अपने मजबूत इरादे जाहिर किए वहीं लोवी ने महाराष्ट्र के हर्षवर्धन वाघ को इसी अंतर से हराया। लोवी फाइनल में सर्विसेज के विनय विश्वकर्मा से भिड़ेंगें वहीं निखिल का सामना आंध्र प्रदेश के रंजाना रोहिथ से होगा।
इस प्रतियोगिता में 33 टीमें और कुल 326 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आठ जुलाई को होंगे।