मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर ने पति-पत्नी के रूप में चार साल पूरे होने का जश्न मनाया। मीरा अभी भी कबीर सिंह स्टार के प्रति काफी भावुक हैं।
उन्होंने रविवार की शाम इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जो जुलाई, 2015 में हुई उनकी शादी की थी। मीरा ने लिखा, तुमने मेरी दुनिया बनाई और उसमें मुझे घुमाया..हैप्पी4।
उधर, शाहिद ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को बधाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, सालगिरह की बधाई के लिए आप सभी को मेरे और मीरा की तरफ से धन्यवाद! ये दोनों अब बेटी मीशा और बेटे जैन के माता-पिता हैं।