बेंगलुरू : कर्नाटक मंत्रिमंडल में कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने सोमवार को अपना इस्तीफा पार्टी के विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को सौंप दिया। मंत्रियों ने ऐसा राज्य की 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को बचाने के मद्देनजर किया है।
कांग्रेस के राज्य प्रभारी के.सी.वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, हमारे सभी 22 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सिद्धारमैया को सौंप दिया है, जिससे बागी विधायकों के लिए रास्ता बनाया जा सके और गठबंधन सरकार को बचाया जा सके।
उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा के निवास पर पार्टी नेताओं व मंत्रियों की बैठक में सिद्धारमैया को त्यागपत्र सौंपा गया।
34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 22 मंत्री, जनता दल-सेकुलर (जद-एस) के 10 और कर्नाटक प्राज्ञनयावन्था जनता पार्टी (केपीजेपी) के एक और एक निर्दलीय मंत्री हैं।
यह समस्या शनिवार को शुरू हुई जब सरकार पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेस के 10 व जद-एस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष के.आर.रमेश कुमार को इन इस्तीफों पर अभी निर्णय लेना है।
सोमवार को यह संकट और बढ़ गया जब निर्दलीय नागेश ने लघु उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया। नागेश ने अपना इस्तीफा राज्यपाल वजुभाई वाला को राजभवन में सौंपा।