फतेहपुर/बांदा : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दोस्त से संबंध बनाने से इंकार करने पर बांदा जिले की निवासी एक महिला का उसके प्रेमी ने कथित रूप से गला रेत कर एक सूखे कुएं में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। घायल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रमेश ने सोमवार को बताया, 28 साल एक महिला को रविवार को सूखे कुएं से निकाल कर इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला के हवाले से एसपी ने बताया, उसकी (महिला) शादी फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2008 में हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं। पति से अनबन होने पर महिला पिछले कुछ सालों से बांदा जिले के एक गांव में अपने मायके में रह रही है। इसी दौरान फतेहपुर के एक युवक लवकुश सिंह कछवाह से उसका प्रेम संबंध हो गया। युवक ने गुरुवार शाम युवती को मिलने के बहाने बुलाया और अपने दोस्त चंदन के साथ जलाला गांव के जंगल ले गया, वहां उसने महिला पर अपने दोस्त चंदन से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। महिला के इनकार करने पर लवकुश ने उसका गला रेत कर उसे सूखे कुएं में फेंक दिया और अपने दोस्त के साथ फरार हो गया।
एसपी ने बताया, तीन दिन बाद रविवार को युवती के कराहने की आवाज सुन कर कुछ चरवाहे कुंए के पास पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में लवकुश और चंदन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।